Raithal Road, Mukandpura-II, Tehsil-Jalsu, Jaipur-303701, Rajasthan

सचिव की कलम से

सम्मानीय अभिभावक,

‘‘वेदान्त महाविद्यालय‘‘ में अपनी संतान के प्रवेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जीवन में कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो आपकी व आने वाली पीढि़यों के जीवन की दिशा ही बदल देते हैं। ऐसा ही महत्वपूर्ण फैसला संतान की उच्च शिक्षा हेतु एक संस्कारवान् महाविद्यालय का चयन करना।

हम आपको विश्वास दिलाना चाहेंगे कि वर्तमान परिवेश में विद्यार्थी को एक संस्कारवान्, आत्मविश्वासी व उच्च गुणवत्ती शिक्षा देने का पूर्ण प्रयास करेंगे। जिसमें विद्यार्थी अपने बहुत ही अच्छे भविष्य का निर्माण कर सके। हम हमारे विद्यार्थी को अनुसंधानात्मक शिक्षा के साथ-साथ शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उनकी रूचि के अनुसार में सहभागिता का प्रयास करते है।

हम आपको विश्वास दिलवाना चाहेंगे कि महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थी को मित्रतावत् वातावरण व उच्च तकनीकीयुक्त, संस्कारवान शिक्षा देने का प्रयास करेंगे तथा आपसे भी अपेक्षा करना चाहेंगे कि विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने में महाविद्यालय का सहयोग करेंगे।

सधन्यवाद
बंशीधर यादव (मण्डल)
सचिव