विद्यार्थियों को उच्चकोटि की शिक्षा प्रयोगों के माध्यम से देने हेतु महाविद्यालय में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगषालाएँ हैं। महाविद्यालय में Modern Scientific उपकरणों से युक्त जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की प्रयोगशालाएँ हैं। महाविद्यालय में 30 कम्प्यूटर नेटवर्क युक्त प्रयोगशाला है जहाँ सभी संकायों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का आधारभूत अध्यापन (नेटवर्क, ई-मेल एवं प्रोजेक्ट बनाने संबंधी कार्य) करवाया जाता है।
आधुनिक भूगोल, गणित प्रयोगशालाऐं जिनमें विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल अध्ययन करवाया जाता है।
सभी कक्षाओं, हॉस्टल कक्ष एवं सम्पूर्ण कैम्पस की CCTV कैमरों से, प्रबंधन व प्राचार्यो द्वारा स्पेशल मोनीटरिंग की जाती है।
प्रत्येक कक्षाकक्ष में फर्नीचर, पंखे, बिजली हेतु जेनरेटर व्यवस्था, ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलर, सभी खेलों के खेल मैदान, यातायात की सुविधा व उत्कृष्ट शिक्षण दल सहित सभी सुविधाऐं उपलब्ध हैं। संस्थान द्वारा स्टाफ क्वार्टर भी संचालित है।