वेदान्त महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास के लिए सक्रिय व तर्कयुक्त सहभागिता के साथ मूल्य आधारित शिक्षा देनी होगी। महाविद्यालय का उद्देश्य आधारभूत नैतिक व सैद्धान्तिक मूल्य आधारित सकारात्मक स्वतंत्र सोच, क्रियात्मकता, टीम भावना, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विचार हेतु लगातार सीखने व विकास करने के लिए मजबूत मंच उपलब्ध करवाना है। विद्यार्थियों में सहभागिता की भावना, उनके कमजोर पक्ष को आधार देकर सकारात्मक गुण में परिवर्तन करना तथा अनुशासन के गुण विकसित कर उनके शैक्षिक उद्देश्य को पूरा किया जाना है।